भानपुरा। भारत विकास परिषद शाखा भानपुरा के द्वारा नुन हास्पिटल भवानी मण्डी के तत्वावधान में 15 जुन को शासकीय अस्पताल भानपुरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 105 रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया इसी शिविर में 11 महिला पुरुषों ने रक्तदान भी किया,शाखा अध्यक्ष मनोज वधवा सचिव विजय शर्मा ने सभी चिकित्सकों का व सभी रक्त दान दाताओं का स्वागत किया इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य सुधीर नवलखा, मनोहर सेठिया,कोमल सामरिया,दीपक कोरिया मनीष जैन अभिषेक टोंग्या, अशोक मादलिया,नागेश राठोर, राकेश माहेश्वरी,मनीष फरक्या, अशोक धनोतिया, डा पांचाल, महावीर ठाई सहित अन्य सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने अपनी सेवाएं इस शिविर मे दी भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष मनोज वधवा ने सभी चिकित्सकों रक्तदान दाताओं का आभार माना
भारत विकास परिषद शाखा भानपुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में 105 रोगियों का परीक्षण किया गया
byAmit Kumar Harsola
-
0