कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

भानपुरा निप्र भानपुरा नगर की सबसे पुरानी व्यापारिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए ,इस निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल चिटकारा के निर्देश पर सम्पन्न हुए जिसमें संरक्षक ओर मार्गदर्शक अशोक रत्नावत ओर राजेंद्र भंडारी बनाए गए ,अध्यक्ष मनीष जैन (अजय साड़ी घर ), उपाध्यक्ष मनोज जैन (जैन साड़ी),सचिव रजनीश वधवा (कशिश साड़ी ), सहसचिव दिलीप टेलर , कोषाध्यक्ष मुफज्जल बोहरा (बाबाजी क्लॉथ) को सर्व सम्मति से नियुक्त किए गए ।

साथ ही इस बैठक में संस्था का वार्षिक बजट भी पेश किया गया ओर इस वर्ष संस्था द्वारा समाज हित कार्य ओर स्वास्थ शिविर लगाए जाने का निर्णय लिए गए 

अंत में सभी सदस्यों द्वारा नवीन कार्यकारणी को बधाई दी गई और आभार संस्था के सचिव रजनीश वधवा द्वारा किया गया

 


Post a Comment

Previous Post Next Post