भानपुरा नगर में तेज हवा बिजली की चमक के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश

 भानपुरा। नगर सहित तहसील क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से भीषण गर्मी व भारी उमस से लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। साथ ही इन दिनों में आसमान पर बरसाने वाले बादलों का दौर भी जारी रहा। सोमवार 16 जून को सुबह से ही मौसम भारी उमस भरा प्रारंभ हुआ साथ ही बिजली की लगातार लुकाछिपी के चलते लोगों का बुरा हाल कर दिया। दोपहर बाद करीब 3 बजे आसमान पर घने काले बरसाने वाले बादल मंडराने लगे देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ नगर के पूरे आसमान पर घने काले बादल छा गए। व तेज हवाओं एवं आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक हवा और तेज बौछारों के साथ झमाझम बारिश होती रही। उसके बाद करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। नगर में हुई झमाझम बारिश के चलते नदी मार्ग पर घुटने घुटने तक बारिश का पानी बाहर निकाला साथ ही नगर की अन्य सड़कों पर भी अच्छा खासा पानी भाकर निकला। मूवी तेज बारिश से खेतों में भी अपनी वह निकला तेज बारिश के चलते कुछ समय तक मौसम में ठंडक महसूस हुई लेकिन कुछ समय बाद फिर से मौसम मोमोज बड़ा हो गया

 




Post a Comment

Previous Post Next Post