भानपुरा में विगत 48 घंटों में 16 इंच बारिश

भानपुरा। भानपुरा नगर व तहसील के कई गांवों में 17 जुलाई सुबह 4 बजे से इतनी जोरदार बारिश हुई कि बीते कई वर्षों में इतनी बारिश एक साथ नहीं हुई सुबह 8 बजे तक 4 घण्टे में 215.4 मिली मीटर यानि साढ़े आठ इंच बारिश हो गई इस तबाही मचा देने वाली बारिश से नदी नाले तालाब उफान पर आ गये बड़े महादेव,सहित सभी पर्यटक स्थलों के झरने पुरे वेग से गिरने लगे झरनों के गिरने कि स्तिथि को देखते हुए प्रशासन से बड़ा महादेव क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया ,इस भारी बारिश से ओसरना,लेंदी, बोरदा हरनावदा,रेठडी,लोठखेडी,सुठलीखेडा,नीमथुर,सानडा,केथुली,धनकपुरा, संधारा,कालाकोट,,व अन्य गांवों एवं भानपुरा नगर में कई निचली बस्तियों में व मकानों में पानी भर गया घरों में पानी भर जाने से घरेलू सामान विशेषकर अनाज खराब हो गया साथ ही पशु भी मारे गये भानपुरा कि आदिवासी छत्री बस्ती ,डाक बंगला कालोनी के घर जो बहुत नीचे हे घुटनों घुटनों तक पानी भर गया पानी इतना वेग से था कि नाले छोटे पढ़ गये ओर पानी सड़कों पर आ गया तहसील के लगभग सभी तालाब लबालब हो गये ओसरना का तालाब का पानी नीमच भोपाल स्टेट हाईवे सड़क पर आ गया जिससे जाम कि स्तिथि बनी प्रशासन ने मार्ग प्रतिबंधित किया,एस डी एम राहुल चोहान पुरे प्रशासनिक अमले के साथ हर स्थल पर गये ओर आवश्यक निर्देश प्रदान किए स्थानीय प्रशासन, पुलिस,नगर परिषद भी आपदा से निपटने में पुरी मुस्तेदी से जुटे क्षेत्रीय विधायक चंदरसिह सिसोदिया जो बाहर प्रवास पर हे ने भी आमजन से अपील कि हे कि खतरे वाले स्थानों पर न जाएं प्रशासन पुरी सहायता के लिए तत्पर हे ,आपने प्रशासन के अधिकारियों से बात कर प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,भानपुरा कि रेवा नदी सतह से बाहर बहने लगी , भानपुरा नगर का बिल्ली का तालाब में रपट बहने लगी साथ ही अन्य जल स्त्रोत भी लबालब हो गये ,भारी बारिश से दुध व सब्जी कि सेवाए प्रभावित हुई, ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पर्क भानपुरा नगर से टुट गया,खरीफ फसलें भारी बारिश से पुरी तरह खेतों में पानी भर जाने से कई जगह नष्ट होने कि कगार पर हे , शासकीय कार्यालय व अधिकांश विद्यालयों कि छतें टपकने लगी ,कई कच्चे मकान धराशाई हो गए,जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार जो ओसरना गांव के निवासी हे यहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हे पाटीदार ने बताया कि घरों में पानी घुस गया गांव के पास जो बरसाती नाला था अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो गया इससे इस भारी बारिश से नाले में पानी समाया नहीं ओर वह गांव में घरों में घुस गया इससे मकान तो क्षति ग्रस्त हुए ही हे साथ ही ग्घर में रखा घरेलू सामान व विशेषकर अनाज गीला होकर खराब हो गया साथ ही पशुधन कि भी बहुत हानि हुई जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार ने जिला प्रशासन से मांग कि हे कि तत्काल राहत प्रदान कि जावे व मुआवजा प्रदान किया जावे ,एस डी एम राहुल चोहान,एस डी ओ पुलिस विजय यादव, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी रमेश चंद दांगी,नगर परिषद अध्यक्ष विनोद शिव भानपिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष उमेश पाटीदार,,सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि इस आपदा कि स्तिथि में तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे ओर प्रभावितो को हर संभव सहायता के लिए प्रयास किए भानपुरा में विगत 24 घंटे में 183.8 मिलीमीटर/ लगभग साड़े 7 इंच/ वर्षा दर्ज की गई, कल तक करीब साड़े 8 इंच बारिश हुई थी। विगत 48 घंटों में 16 इंच बारिश अपने आप में रिकॉर्ड है।आज तक कुल 886.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जो पूरे वर्ष की औसत वर्षा के बराबर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post