भारत विकास परिषद, शाखा भानपुरा की महिला सदस्यों द्वारा सरस्वती विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

भानपुरा। भारत विकास परिषद शाखा भानपुरा कि महिला सदस्यों ने महिला विंग अध्यक्ष मनीषा कोरिया के नेतृत्व में स्थानीय सरस्वती विधा मंदिर विधालय परिसर में आज पोधारोपण किया इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा भानपुरा के संरक्षक पुर्व विधायक देवीलाल धाकड़, अध्यक्ष मनोज वधवा, सचिव विजय शर्मा कोषाध्यक्ष मनोहर सेठिया, महिला सदस्य सुषमा फरक्या, सुनीता मांद लिया, सुनीता सेठिया,सुमन सामरिया,शशि ठाई राधा धनोतिया,श्रीमती मित्तल, श्रीमती शर्मा, श्रीमती वधवा सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित थीं शाखा के पुरुष सदस्य कोमल सामरिया, महावीर ठाई, अशोक धनोतिया,दीपक कोरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे ,परिसर में 20 फलदार व छायादार पोधो का रोपण किया गया इस अवसर पर विधालय के शिक्षक गण व छात्र,छात्राएं भी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post