भानपुरा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्व. हरकचंद जी हरसोरा के निधन उपरांत उनकी तीसरी पर आयोजित उठावना एवं शोकसभा में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में समाजजन, भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार, कर्मचारी वर्ग एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकम चंद सावला, मंदसौर-नीमच सांसद सुधीर गुप्ता, मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला, स्थानीय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह माच्छैपुरिया, डॉ. आनंद जैन, जैन श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष अशोक गोखरु तथा काका साहब की पुत्रवधू आशा हरसोरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व. हरसोला के राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान को स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. हरकचंद जी ने भाजपा संगठन को सुदृढ़ बनाने, जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने और नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समाजसेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाकर सदैव सबके सुख-दुख में सहभागिता निभाई तथा अपनी सरलता, मिलनसार स्वभाव और नेतृत्व क्षमता से सभी वर्गों में विशिष्ट पहचान स्थापित की। कार्यक्रम में जीवन परिचय का वाचन श्री रमेश चौधरी गरोठ द्वारा किया गया तथा मंच संचालन भीमसेन वाधवा ने किया, वहीं देश-प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भेजे गए शोक संदेशों का वाचन भी किया गया। शोकसभा में उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों एवं दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
स्व. हरकचंद हरसोरा की उठावना एवं शोकसभा में क्षेत्रभर से उमड़ा जनसैलाब, नेताओं ने किए योगदान को स्मरण
byAmit Kumar Harsola
-
0