वरिष्ठ भाजपा नेता पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष , बघेरवाल रत्न हरकचदं हरसोला काकासा का स्वर्गवास शासन कि ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र व मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ व दिग्गज भाजपा नेता पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष, बघेरवाल जैन रत्न हरकचदं हरसोला काकासा का 93 वर्ष कि आयु में 11 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया आप कपड़ा व्यापारी दीपक हरसोला के पिता थे काकासा जनसंघ, भाजपा,आर एस एस, सामाजिक संस्थाओं के कई पदों पर वर्षों तक रहे , आपातकाल के दोरान 13 माह अज्ञातवास में रहे ओर लगभग 5 माह गरोठ जैल में मीसाबंदी के रुप में बंद रहे,8 फरवरी 1933 को जन्मे हरसोला ने 1955 में संघ कि सदस्यता लें ली व आगे तहसील कार्यवाह, जिला सह कार्यवाह के पद पर रहे ओर जब तक उम्र ने साथ दिया प्रतिदिन शाखा में जाते रहे लगभग 90 वर्ष कि आयु तक आप संघ कि शाखा के नियमित सदस्य रहे , हरकचदं हरसोला 25 वर्षों तक भानपुरा कपड़ा व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष रहे ओर अपने कार्यकाल के दोरान प्रतिवर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया,अपने जीवन काल में हरसोला दिगम्बर जैन समाज भानपुरा के वर्षों तक अध्यक्ष रहे, सरस्वती विधा मंदिर विधालय समिति के अध्यक्ष,गांधी सार्वजनिक वाचनालय समिति के भी आप अध्यक्ष रहे , जनसंघ व भाजपा में मण्डल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि व 1993 में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे बहुत कम मतों से उन्हें पराजय मिली,आप 2004 से 2009 तक भानपुरा नगर परिषद के सफल अध्यक्ष रहे हरसोला ऐसे राजनेता थे उन्होंने कभी जीवन में पार्टी हितों व सिद्धांतों के लिए विरोध में जाकर कभी समझौता नहीं किया दबंग शेली के राजनेता थे गलत कभी उन्होंने सहन नहीं किया उनकी इस दबंगता व साफगोई से वरिष्ठ नेता भी खोप खाते थे अपने जीवन काल में उनका अटल बिहारी वाजपेयी राजमाता सिंधिया,, कुशाभाऊ ठाकरे,विमल कुमार चोरड़िया, वीरेंद्र कुमार सखलेचा, सुंदरलाल पटवा, खुमानसिंह शिवाजी प्यारेलाल खण्डेलवाल,प्रभाकर केलकर, सत्यनारायण भटनागर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानद गिरी महाराज सहित अनेक नेताओं से सहयोग रहा ,आज भी कई नेता जिनमें रघुनंदन शर्मा, देवीलाल धाकड़, मेघराज जैन,तपन भोमिक, हुकुमचंद सांवला सहित कई उनके शिष्य रहे ओर आपके मार्गदर्शन में आगे बढ़े, हरकचदं हरसोला ने 11 वी तक शिक्षा ग्रहण कि , आपातकाल में 13 माह 10 दिन तक अज्ञातवास में रहे अपने बच्चों व धर्मपत्नी को अकेला छोड़कर उस दोरान भी आपने 100 से अधिक गांवों में भ्रमण कर आर एस एस कि विचारधारा को आगे बढ़ाया एवं साथ ही दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ कि सदस्यता अभियान भी चलाया अज्ञातवास के दोरान पुलिस उनको तलाश थी रही पर जब उनके व्यवसायिक संस्थान को सील कर दिया ओर परिवार को परेशान किया जाने लगा तो 30,9,76 को बंदी बन गये ओर गरोठ उप जेल में 21,3,77, तक बंद रहे , वर्तमान में भी आप कपड़ा व्यापारी संघ के संरक्षक व दिगम्बर जैन समाज के पारमार्थिक न्यास कोटा के आजीवन सदस्य थे ,। अभी दो दिन पुर्व रक्षा बंधन पर वह अपने निवास स्थान पर सनातन धर्म मण्डल के सदस्यों,आर एस एस के स्वयं सेवकों के साथ ही भाजपा के पुर्व विधायक देवीलाल धाकड़ व अन्य से मिले और गर्मजोशी से गीत सुनाए ओर पुराने किस्से बताए,। पर 11 अगस्त कि सुबह अचानक उनका स्वर्गवास हो गया जिसने भी सुना शोक में डुब गया उनके निधन का समाचार मिलते ही भाजपा के अनेक नेता,समाज के सदस्य व गणमान्य नागरिक हरसोला के निवास स्थान पर पहुंचे ओर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, विधायक चंदरसिह सिसोदिया,पुर्व विधायक देवीलाल धाकड़, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दिक्षित,,सहित कई नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा,व क्षेत्र के लिए अपुर्णीय क्षति हे , अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकली इसके पहले मीसाबंदी होने के कारण उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एस डी एम राहुल चोहान,एस डी ओ पुलिस विजय यादव प्रभारी रमेश चंद दांगी, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा इस अवसर पर शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे व पार्थिव शरीर पर तिरंगा रखा गया तो भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी का ध्वज रखा गया शासन कि ओर से व भाजपा कि ओर से पुष्प चक्र अर्पित किया गया, अंतिम यात्रा में सेकडो गणमान्य नागरिकों,जन प्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजजनों ने भाग लिया व स्वर्गीय हरकचदं हरसोला काकासा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि।मुक्ती धाम पर हुई शोक सभा को पुर्व राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दिक्षित,पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार विधायक प्रतिनिधि रमेश चोधरी,,नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया,नगर परिषद पुर्व अध्यक्ष राजेश चोधरी,प्रेस क्लब अध्यक्ष लालचंद रुद्रवाल,डा आनंद जैन, जगदीश चंद बोहरा, अशोक गोखरू,अजय तिवारी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि ओर उनके कार्यों को याद किया उन्हें जांबाज कर्मठ व निष्ठावान समर्पित कर्मयोगी नेता बताया, उनकी अंतिम यात्रा में अर्जुन सोनी, रणजीत सिंह चोहान,कोमल कोरिया,निर्मल चोरड़िया, अमरजीत सिंह चिटकारा जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल नाहर, बघेरवाल दर्पण के सह संपादक अमित हरसोला, विपिन सेठी, राधेश्याम सागित्रा,महेन्द्र वधवा, अभिषेक मादलिया सुरेश जैन, विशाल चोरड़िया, प्रकाश हरसोला, देवीसिंह चोहान, बद्रीलाल पाटीदार, रामसिंह चोहान, विधायक प्रतिनिधि गोपालसिंह सिसोदिया,विजय शर्मा,दोलतराम मांदलिया,मोहन मोदी,अनिल राठोर, आदित्य मगरोलिया, उमेश पाटीदार,नवल चोरड़िया आनंद ठोरा, भुपेंद्र सोनी मनीष फरक्या ,कोमल सामरिया, अमित जैन, अभिषेक जैन, मनोज जैन, संजय मित्तल, राजेश काला सहित सेकडो गणमान्य नागरिक समाजजन उपस्थित थे शोकसभा का संचालन डा पी के भट्ट ने किया,दो मिनट का मोन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कि। हरसोला के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने भी कंधा दिया ओर श्मशान घाट तक अपने स्वर्गीय पिता को बिदा किया 














Post a Comment

Previous Post Next Post